बोरीवली - इन दिनों बीजेपी के सांसद गोपाल शेट्टी गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को गैस का चूल्हा वितरित कर रहे हैं। मंगलवार को बोरीवली वेस्ट बीजेपी ऑफिस में इस सराहनीय कार्यो में मदद के लिए हिन्दी भाषी संघ की तरफ से सहयोग के रूप में भाजपा के सांसद गोपाल शेट्टी को एक लाख की धनराशि का चेक दिया गया। इस अवसर पर हिंदी भाषी संघ के अध्यक्ष रामकृपाल उपाध्याय, डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, गोविन्द तिवारी, सतिश दुबे, सूर्यकांत उपाध्याय व राजन तिवारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।