Advertisement

शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई

BMC ने शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की रैली आवेदन को खारिज कर दिया है

शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई
SHARES

शिवाजी पार्क ( SHIVAJI PARK DUSSERA RALLY)  में दशहरा रैली को लेकर उठा विवाद अभी तक शांत नहीं हुआ है। गुरुवार को बीएमसी  शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे ( UDDHAV THACKERAY) और एकनाथ शिंदे ( EKNATH SHINDE) की रैली आवेदन को खारिज कर दिया , जिसके बाद  शिवसेना( SHIVSENA)  ने बॉम्बे हाईकोट( BOMBAY HIGH COURT)  में इसे लेकर एक सुधारित आज जमा करेगी। बॉम्बे हाईकोट इस मामले में आज सुनवाई करेगा।  उद्धव ठाकरे के साथ साथ एकनाथ शिंदे गुटे के विधायक सदा सरवणकर ने भी हाईकोर्ट ने इस मामले में एक याचिका दायर की है।  

आज मामले में अहम सुनवाई

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले मे सुनवाई करते हुए गुरुवार को शिवसेना को आज सुधारीत अर्जी देने के लिए कहा था।  जिसके बाद कल इस मामले मे को आज तक के लिए टाल दिया गया है। बीएमसी ने गुरुवार को कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। बीएमसी ने कोर्ट के बताया की उसने एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे दोनो के ही आवेदन को खारीज कर दिया है। बीएमसी ने सुरक्षा का हवाला देते हुए इसे खारीज किया है। 

एकनाथ शिदे के बीकेसी में दशहरा रैली के लिए मिली है इजाजत 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क के साथ साथ बांद्रा के बीकेसी ग्राउंड में भी दशहरा रैली के लिए आवेदन किया था। हालांकी बीएमसी ने बीकेसी मैदान पर एकनाथ शिदे के दशहरा रैली के आवेदन को मंजूरी दे दी।  

यह भी पढ़े- JSW करेगा कोंकण में 4200 करोड़ का निवेश-उद्योग मंत्री उदय सामंत

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें