राज ठाकरे ( raj thackeray) ने अपने अयोध्या( ayodhya) दौरे का कुछ महिनो पहले ऐलान किया था। हालांकी अपनी खराब सेहत के कारण वह अयोध्या नही जा सके। इस बीच उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने भी राज ठाकरे के अयोध्या आने का विरोध किया था।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ( brijbhusan singh) ने कहा था की अगर राज ठाकरे को अयोध्या आना है तो पहले उन्हे उत्तर प्रदेश के लोगो से माफी मांगनी होगी। हालांकी अब बृजभूषण सिंह के विरोध के बाद अयोध्या के महंतो ने राज ठाकरे से आज उनके निवास स्थान शिवतीर्थ पर मुलाकात की।
राज ठाकरे को अयोध्या आने का निमंत्रण
महंतो ने राज ठाकरे से मुलाकात कर राज ठाकरे को धर्म का सिपाही बताते हुए महंत ने उन्हें अयोध्या आने का न्योता दिया है। हालांकी अभी तक राज ठाकरे ने इस बात का कोई जवाब नही दिया है की राज ठाकरे अयोध्या कब जाएंगे।
"जब राम बुलाएंगे तब अयोध्या जाऊंगा"
कुछ दिनो पहले अपने नागपुर दौरे पर राज ठाकरे ने अयोध्या जाने पर अपनी राय रखी थी। राज ठाकरे ने कहा की "भगवान राम अयोध्या बुलाएंगे तब मै अयोध्या जाउंगा"। आपको बता दे की राज ठाकरे ने अपनी खराब तबीयत के कारण अपना अयोध्या दौरा रद्द किया था।
यह भी पढ़े- जो इंदिरा गांधी ने भी नहीं किया वो बीजेपी ने किया - उद्धव ठाकरे