Advertisement

Maharashtra Politics Live Updates- राजनीति से जुड़ी पल-पल की खबरें जानें यहां

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच हर पल बदलते परिदृश्य के चलते मुंबई लाइव ख़ास आपके लिए लाया है पल-पल की खबरें

Maharashtra Politics Live Updates- राजनीति से जुड़ी पल-पल की खबरें जानें यहां
SHARES

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच हर पल बदलते परिदृश्य के चलते मुंबई लाइव ख़ास आपके लिए लाया है पल-पल की खबरें. बने रहिये मुंबई लाइव के साथ और महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े जानिए हर खबर और अपडेट 


- कुछ लोगों की जिद के कारण राज्य में राष्ट्रपति शासन, हम किसानों के साथ हैं, समय आने पर हम अपनी भूमिका स्पष्ट करेंगे- सुधीर मूनगंटीवार

- महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन, यह जनादेश का अपमान, सभी परिस्थियों पर हमारी नजर, हम वेट एंड वाच की भूमिका में हैं-  सुधीर मूनगंटीवार

- कुछ पार्टियों ने जनादेश का अपमान किया- सुधीर मूनगंटीवार, बीजेपी नेता  

- सरकार बनाने के लिए मैं बीजेपी की हर संभव सहयोग करूंगा - राणे 

- मुझे अभी भी विश्वास है कि शिव सेना आघाड़ी के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएगी- नारायण राणे 

- बीजेपी सरकार बनाने के लिए अभी भी प्रयत्नशील- नारायण राणे 

- महाराष्ट्र में सरकार बनाना आसान नहीं, अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टी अगर एक साथ आती हैं तो उनमें बातचीत होना जरुरी है- उद्धव ठाकरे  

- अलग विचारधारा की बात पर उद्धव ने कहा कि, जिस तरह से महबूबा और बीजेपी, नितीश कुमार और बीजेपी, चन्द्रबाबू नायडू और बीजेपी सामने आए थी उसी तरह से मैं भी कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिल कर सरकार बनाऊंगा.

- बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने हमें सरकार बनाने की शुभकामना दी है, मैं उनका आदर करते हुए उनकी बात जरुर मानूंगा- उद्धव ठाकरे 

- राष्ट्रपति शासन के खिलाफ हमने कोई भी याचिका कोर्ट में दायर नहीं की है- उद्धव ठाकरे 

- उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर कसा तंज, राज्यपाल दयालु इंसान हैं, हमने उनसे 2 दिन का समय माँगा लेकिन उन्होंने छह महीने का समय दिया.

- होटल रिट्रीट में उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

- शिव सेना की तरफ से कल पहली बार आधिकारिक तौर पर कांग्रेस और एनसीपी से सम्पर्क किया गया और सरकार गठन के लिए समर्थन की मांग की गयी, लेकिन हमारे दोनों पार्टियों के बीच कुछ मुद्दे और शिव सेना के साथ मिनिमम कॉमन प्रोग्राम  सहित कुछ मुद्दे पर बातचीत होने के बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे- अहमद पटेल, मुंबई में 

- मैं राष्ट्रपति घोषणा की आलोचना करता हूँ, बीजेपी ने हर राज्यों में अपनी मनमानी की है. लोकतंत्र का मजाक उड़ाने की कोशिश की गयी है. कांग्रेस आमंत्रित नहीं करना गलत- अहमद पटेल, मुंबई में 

- कांग्रेस के नेताओं के साथ शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू 

- शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे की बैठक हुई समाप्त 

- मीटिंग के बाद कांग्रेस के नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शरद पवार

- MNS प्रमुख राज ठाकरे ने राष्ट्रपति शासन को 'महाराष्ट्र का अपमान' बताया 

- सूत्र: मीटिंग के बाद एनसीपी और कांग्रेस के नेता संयुक्त रूप से राज्यपाल से करेंगे मुलाकात 

- मालाड के रिट्रीट होटल में उद्धव ठाकरे की अपने विधायकों के साथ बैठक शुरू 

- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान, महाराष्ट्र के राज्यपाल ने पीएम और गृह मंत्री के दबाव में काम कर रहे हैं.

- शिव सेना नेता प्रकाश शेंगडे का आरोप,  महाराष्ट्र के राज्यपाल ने बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए दो दिन का समय दिया जबकि शिव सेना को मात्र एक दिन का, उन्होंने शिव सेना के साथ अन्याय किया है.

- कपिल सिब्बल ने लगाया महाराष्ट्र के राज्यपाल पर लगाया भेदभाव करने का आरोप 

- उद्धव ठाकरे पहुंचे रिट्रीट होटल, अपने विधायकों के साथ करेंगे बैठक 

- सूत्रों के अनुसार शरद पवार का कहना है कि सरकार को बाहर से समर्थन देने के बजाय कांग्रेस की सत्ता में भागीदारी रहेगी.


- सूत्रों के अनुसार कांग्रेस और एनसीपी कीई हो रही बैठक में शरद पवार ने सीएम पद के लिए शिव सेना से 50-50 फार्मूले की मांग की है. 

- शिव सेना द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी याचिका पर कल होगी सुनवाई, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल होंगे शिव सेना के वकील 

- दिल्ली से आये हुए कांग्रेस के सभी नेता दक्षिण मुंबई स्थित वाई.बी चव्हाण सेंटर पहुंचे, NCP नेताओं के साथ होनी है बैठक  

- शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे सहित अन्य नेता मालाड स्थित रिट्रीट होटल हुए रवाना. इस होटल में ही शिव सेना के विधायक रुके हुए हैं.

- सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में 6 महीन के लिए लगाया गया राष्ट्रपति शासन, लेकिन बीच में  कोई भी पार्टी बहुमत सिद्ध कर बना सकती है सरकार 

- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मानी सिफारिश, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू, यह तीसरी बार है जब राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ.

- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BJP नेताओं की बैठक 6 बजे शुरू होगी 

-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुंबई पहुंचे, मल्लिर्जुन खड़गे, अहमद पटेल और वेणुगोपाल मुंबई में शरद पवार से करेंगे बात

-एनसीपी विधायको की बैठक खत्म , सत्ता बनाने के लिए शरद पवार को दिये सारे अधिकार

-आज शाम 5 बजे शरद पवार की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक

-शरद पवार के जबाव के बाद राज्यपाल करेंगे राष्ट्रपति शासन पर फैसला,एनसीपी को आज शाम 8.3० बजे तक पेश करना है दावा

-राज्यपाल ने राष्ट्र्पति से की राष्ट्र्पति शासन की सिफारीश

-एनसीपी को आज शाम 8.3० बजे तक पेश करना है दावा

-राष्ट्रपति शासन लागू होने के शक्ल में कोर्ट जा सकती है शिवसेना, मांग सकती है अतिरिक्त समय

-बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटील ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात

-संजय राउत को देखने के लिए आशीष शेलार लीलावती अस्पताल पहुंचे

-शरद पवार से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस के नेता दिल्ली से मुंबई आएंगे

-एनसीपी नेताओं की बैठक शुरु

-लीलवती अस्पताल में भर्ती संजय राउत से उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात

-संजय राउत से शरद पवार ने की मुलाकात

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें