Advertisement

डोंबिवली में इवीएम खराब तो बोरिवली में मतदान की लेट शुरुआत

डोंबिवली के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीने खराब हुई तो वहीं दूसरी ओर उत्तर मुंबई के बोरिवली इलाके में देरी से मतदान शुरु हुआ।

डोंबिवली में इवीएम खराब तो बोरिवली में मतदान की लेट शुरुआत
SHARES

मुंबई सहीत आसपास के इलाको में आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है।  हालांकी मुंबई के कुछ इलाको में मतदान को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आई है।  जहां  डोंबिवली के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीने खराब हुई तो वहीं दूसरी ओर उत्तर मुंबई के बोरिवली इलाके में देरी से मतदान शुरु हुआ। कांदिवली के भी कुछ मतदान केंद्रो में देरी से वोटिंग शुरु हुई। वोटिंग करने के वक्त कई लोगों के नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं मिले जिसके कारण उन्हे वोट जाले बिना ही वापस जाना पड़ा।  

बोरिवली पश्चिम में गोराई  में स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के बूथ नंबर 50 पर रविवार को सुबह से कई मतदाताओं की कतार लग गई थी। हालांकि, सात बजे के बाद भी मतदान ना शुरु होने के कारण लोगों में नाराजगी बढ़ती गई।   मतदान में देरी के कारण, कई लोग बिना मतदान किए बिना ही लौट गए।  गोराई के सुविद्यालय स्कूल में भी लोगों की इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।   

डोंबिवली में ईवीएम खराब
डोंबिवली के कई मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन में खराबी के कारण कुछ समय के लिए मतदान प्रक्रिया में देरी हुई। इवीएम में देरी के कारण मतदाताओं को खड़ा रहना पड़ा तो वही कांदिवली में भी कुछ इवीएम केंद्रो पर 7 बजे के बाद से ही वोटिंग शुरु हो पाई। 

यह भी पढ़े- मुंबई की सभी सीटों पर मतदान शुरु, लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें