Advertisement

शिव सेना के साथ सरकार बनाने को लेकर अब तक कोई चर्चा नहीं: शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज हुई प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि महाराष्ट्र की सत्ता पर मेरी नजर बनी हुई है। परंतु कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ हुई चर्चा में शिव सेना के साथ सरकार बनाने को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है।

शिव सेना के साथ सरकार बनाने को लेकर अब तक कोई चर्चा नहीं: शरद पवार
SHARES

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज हुई प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि महाराष्ट्र की सत्ता पर मेरी नजर बनी हुई है। परंतु कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ हुई चर्चा में शिव सेना के साथ सरकार बनाने को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है। शरद पवार के इस तरह के बोल के बाद एक बार फिर शियासत गर्म हो चुकी है। साथ ही एक तरह का भ्रम भी पैदा हो चुका है। शरद पवार के बयान के बाद से कांग्रेस-राष्ट्रवादी शिवसेना में जाएगी या नहीं इस पर भी सवालिया निशान लग गया है। 

संसद के शीत कालीन सत्र के लिए सोमवर दिल्ली पहुंचे शरद पवार ने शाम के वक्त सोनिया गांधी से मुलाकात की। यह बैठक लगभग 45 से 50 मिनट तक चली। जिसके बाद पवार ने पत्रकार परिषद बुलाई। इस पत्रकार परिषद में पवार ने कहा कि मेरे और सोनिया के बीच महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर सामान्य चर्चा हुई।  

आप शिव सेना के साथ सरकार बना रहे हैं? इस तरह के सवाल पत्रकारों की तरफ से भर भर कर आए पर शरद पवार स्प्ष्ट जवाब देने से लगातार बचते नजर आए। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें