Advertisement

मेरा मिशन पूरा हुआ- संजय राउत

शिवसेना , कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर उद्धव ठाकरे के नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए सहमति जता दी।

मेरा मिशन पूरा हुआ- संजय राउत
SHARES

शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बुधवार की सुबह पत्रकारों से बात करते हुए कहा की आज उनका मिशन पूरा हो गया है। उन्होने कहा की कल से वह पत्रकार वार्ता नहीं करेंगे और सामना के कामकाज में वह पूरी तरह से एक बार फिर से व्यस्त हो जाएंगे। आपको बता दे की शिवसेना , कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर उद्धव ठाकरे के नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए सहमति जता दी। तीनों ही पार्टियों ने कल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने के दावा पेश किया।

क्या कहा संजय राउत ने 

संजय राउत ने कहा की" शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने की मेरी जवाबदारी आज पूरी हो गई, मै कल से कोई भी पत्रकार वार्ता नहीं करुगा , फिस से सामना अखबार के कामकाज मे व्यस्त हो जाउंगा, शिवसेना का सुर्ययान सफलतापूर्वक मंत्रालय पर लैंड हो गया है और दिल्ली में भी कभी ठाकरे सरकार बन सकती है, कल से राज्य में नये मुख्यमंत्री आएंगे, कल से मै सिर्फ सामना के माध्यम से बोलुंगा"।

ट्विटर के जरिये जताई खुशी

शिवसेना के सत्ता में आने से संजय राउत गदगद है और एक बार फिर ट्विटर पर शायरी साझा कर खुशी का इजहार किया. राउत ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘…अभी तो पूरा आसमान बाकी है, अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है, अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है, अभी-अभी मैंने लांघा है समुंदरों को, अभी तो पूरा आसमान बाकी है’।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें