Advertisement

उद्धव ठाकरे ने सिद्ध किया बहुमत , समर्थन में 169 विधायक

बीजेपी के विधायकों ने बहुमत साबित करने की प्रक्रिया में हिस्सा नही किया और विधानभवन से वाकआउट किया

उद्धव ठाकरे ने सिद्ध किया बहुमत , समर्थन में 169 विधायक
SHARES

राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने आज विधान भवन में अपने सरकार का बहुमत परीक्षण पास कर लिया।उद्धव ठाकरे  के समर्थन में 169 विधायकों ने उन्हें अपना समर्थन दिया तो वही मनसे और एम आई एम के विधायक तठस्थ है यानी कि उन्होंने किसी भी पार्टी को वोट नही दिया। आपको बता दें कि राज्यपाल ने आज उद्धव ठाकरे को विधान भवन में बहुमत सिद्ध करने के लिए कहा था ।उद्धव ठाकरे ने 169 विधायकों के समर्थन के साथ ही अपनी सरकार को बहुमत सिद्ध कर दिया है।

दूसरी तरफ विपक्ष और बीजेपी के विधायकों ने भी जमकर हंगामा किया। देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया की आज की कार्यवाही संविधान के अनुसार नहीं चल रही है जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने विधानभवन में वाकआउट कर दिया यानी कि उन्होंने बहुमत साबित करने की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। जहां एक ओर एनसीपी,कांग्रेस  और शिवसेना तीनों ने मिलकर सरकार बनाई है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। 


देवेंद्र फडणवीस उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही लगातार उनके खिलाफ आक्रमक रुख अपनाये हुए है। उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना तीनों ही पार्टियों के नेताओं ने मिलकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम की घोषणा की।देवेंद्र फडणवीस ने इस कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए कहा कि तीनों ही पार्टियों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम में विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें