Advertisement

मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र सरकार आयोजित करे विधानसभा का विशेष सत्र - मनसे प्रमुख राज ठाकरे

इसके साथ ही राज ठाकरे ने मनोज जारांगे पाटिल से अपना उपोषण खत्म करने की भी मांग की है

मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र सरकार आयोजित करे विधानसभा का विशेष सत्र - मनसे प्रमुख राज ठाकरे
SHARES

महाराष्ट्र मे चल रहे मराठा आरक्षण का मुद्दा अब और भी गरमाता जा रहा है। मराठा आरक्षण को लेकर उपोषण पर बैठे मनोज जारांगे पाटिल राज्य सरकार से मांग कर रहे है की मराठा समाज के सभी लोगो को कुणबी ओबीसी प्रमाणपत्र दिया जाए जिससे मराठा समुदाय के सभी लोगो को आरक्षण का फायदा मिले। हालांकी राज्य सरकार ने इस मांग को देखते हुए न्यायमुर्ती संदीप शिंदे समिती के आधार पर कुणबी प्रमाण रखनेवाले  लोगो को कुणबी जात प्रमाणपत्र देना  शुरु कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने मराठा समुदाय के सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन की जांच के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग को इम्पेरिकल डेटा एकत्र करने का आदेश दिया है।

सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपने एक्स अकाउंट पर मनोज जरांगे पाटील को संबोधित कपते हुए ट्विट करते हुए कहा की" प्रिय भाई मनोज जारांगे पाटिल, सस्नेह जय महाराष्ट्र, यहां की राजनीतिक व्यवस्था पाखंडी है, वे आपसे केवल चुनाव में वोट चाहते हैं, उनका रवैया यह है कि एक बार उन्हें यह मिल जाए तो वे अपने सारे वादे भूल जाएंगे, जिस मांग को लेकर आप अनशन पर बैठे हैं, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है, मैं यह पत्र आपसे यह अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि आप अपना उपोषण तुरंत बंद कर दें क्योंकि ऐसे नकली, लापरवाह लोगों के लिए अपनी जान जोखिम में डालना उचित नही है"

"जाति आधारित नफरत की राजनीति  हमारी आने वाली पीढ़ियों को ना करे बर्बाद"

राज ठाकरे ने अपने ट्विट मे आगे कहा की " छत्रपति शिवाजी महाराज ने अठरापगड जातियों को एक सूत्र में बांधकर हमें स्वराज्य का मंत्र दिया, उन्हीं की शिक्षाओं पर ये महाराष्ट्र खड़ा है, जिस महाराष्ट्र ने इस देश को रोशन किया, विचार दिया, स्वाभिमान से जीना सिखाया, वही महाराष्ट्र अगर जातिवाद के जहर में डूब गया तो उस महाराष्ट्र का उत्तर प्रदेश-बिहार बनने में देर नहीं लगेगी, हम सभी को इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि जाति आधारित नफरत की राजनीति हमारी आने वाली पीढ़ियों  को देश बर्बाद करने पर ना मजबूर कर दे, इस पत्र के माध्यम से मैं महाराष्ट्र सरकार से महाराष्ट्र विधानसभा का "विशेष सत्र" आयोजित करने का अनुरोध करता हूं, सभी को पता चले की किसको क्या कहना है , सभी को बताएं कि सरकार किस कानून और नियम के तहत यह आरक्षण देने जा रही है"

राज ठाकरे ने अपने इस पत्र मे मनोज जारांगे पाटिल से अपना उपोषण खत्म करने की भी मांग की है। 

यह भी पढ़े-  टोल के मुद्दे पर राज ठाकरे एक बार फिर से आक्रामक

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें