Advertisement

किसने गुल की राजनीतिक कार्यालयों की बत्तियां ....


किसने गुल की राजनीतिक कार्यालयों की बत्तियां ....
SHARES

रविवार रात को नरीमन पॉइंट स्थित कई राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों की बत्तियां गुल हो गयी। जिन कार्यालयों की बत्तियां गुल हुई उनमे कांग्रेस, एनसीपी सहित अन्य पार्टियाँ भी है। बत्ती गुल होने का कारण मेट्रो-3 को बताया जा रहा है। मेट्रो-3 के विस्तार को लेकर इन कार्यालयों को कई बार नोटिस भेजा गया लेकिन इनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। आखिरकार मेट्रो रेल काँर्पोरेशन (एमएमआरसी) ने रविवार को इन कार्यालयों के बिजली कनेक्शन को काट दिया। बिजली काटे जाने से पार्टी के नेता नाराज हो गये और वे इस मुद्दे पर मेट्रो रेल काँर्पोरेशन के अधिकारीयों से चर्चा करेंगे।

बता दें की मेट्रो-3 एक अंडर ग्राउंड परियोजना है। इस परियोजना की जद में कांग्रेस, एनसीपी सहित अन्य पार्टियों के कार्यालय भी आये हैं। इन कार्यालयों को हटाये जाने का नोटिस मेट्रो रेल काँर्पोरेशन ने कई बार भेजा। एक मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि हमने पहला नोटिस 23 मार्च को भेजा था, उसके बाद कार्यालय खाली करने का एक और नोटिस 3 अप्रैल को भेजा लेकिन कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद 23 अप्रैल को नोटिस दिया गया जब इसका भी कोई जवाब नही आया तो हमने रात के समय बिजली काट दी। हालांकि इस बिजली काटे जाने को ‘बेस्ट’ ने खुद को लग कर लिया है।

इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने मुंबई लाइव से कहा कि बिजली कनेक्शन काटना गलत है। हम 24 तारीख को इस मुद्दे पर बात करने वाले थे, लेकिन तब तक बिजली काट दिया गया। हम मेट्रो रेल काँर्पोरेशन के अधिकारीयों से इस बाए में बात करेंगे।
एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मालिक भी मेट्रो रेल काँर्पोरेशन की इस हरकत से नाराज नजर आये उन्होंने भी अधिकारीयों से बात करने की बात कही।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें