Advertisement

मनसे ने किया संजय निरुपम की सभा में हंगामा


मनसे ने किया संजय निरुपम की सभा में हंगामा
SHARES

घाटकोपर में आयोजित एक कांग्रेस की एक सभा में मनसे के कार्यकर्ताओ ने जबरन घुसकर हंगामा किया। जब यह सब हो रहा था तब इस उस सभा में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम भी मौजूद थे। मनसे के कार्यकर्ताओं ने निरुपम के खिलाफ नारेबाजी कर सभा को रद्द करने की भी कोशिश की। इस मामले में पंतनगर पुलिस ने एक मनसे कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है।

एक कार्यकर्ता हिरासत में

घाटकोपर में बीएमसी द्वारा अवैध झोपड़े को लेकर कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई का कांग्रेस विरोध कर रही है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने शनिवार को वॉर्ड नंबर 131 में एक सभा का आयोजन किया था। जब इस सभा में निरुपम लोगों को सम्बोधित कर रहे थे तभी मनसे के 5 से 6 कार्यकर्ता वहां आकर हंगामा करने लगे और कुर्सियां इधर उधर फेंकने लगे। इस मामले में पुलिस ने दखल देते हुए एक मनसे कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है।

फेरीवाले मुद्दे पर आमने सामने

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से फेरीवाले मुद्दे को लेकर संजय निरुपम और मनसे के बीच काफी टीका टिप्पणी चल रही है। मनसे जहां एक तरफ फेरीवालों के विरोध में मैदान में उतरी है तो वहीं दूसरी तरफ निरुपम फेरीवालों के समर्थन में हैं। काफी समय से मनसे के कार्यकर्ता परप्रान्ती के नाम पर फेरीवालों के साथ मारपीट कर रहे हैं, लेकिन मामला उस समय और भी गर्मा गया जब महीने बाहर पहले मालाड में कुछ फेरीवालों ने मिलकर एक मनसे नेता पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया था।

हालांकि मनसे अभी भी पीछे हटने के मूड में नहीं दिख रही है।


निरुपम के खिलाफ मनसे सैनिकों के मन में गुस्सा है यह उसी का नतीजा है। निरुपम की सभा में आगे भी इसी तरह से हंगामा करते रहेंगे।

संदीप देशपांडे, मनसे, सरचिटणीस

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें