बीजेपी ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 25 और उम्मीदवारो के नामो का एलान कर दिया है ।मुंबई के बोरिवली सीट से पार्टी ने संजय उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है। (Mumbai BJP gave ticket to Sanjay Upadhyay from Borivali seat)
आपको बता दे की बोरिवली सीट से मौजूदा विधायक सुनील राणे के साथ साथ पूर्व सासंद गोपाल शेट्टी ने भी टिकट की दावेदारी पेश की थी।
वही घाटकोपर पूर्व सीट से पराग शाह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वर्सोवा से भारतीय लवेकर को पार्टी ने फिर से उम्मीदवारी दी है।
बीजेपी ने अभी तक कुल 146 उम्मीदवारो के नाम का एलान कर दिया है।
यह भी पढ़े- संजय निरुपम दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव