Advertisement

Video: मुसलमान जुड़ रहे हैं बीजेपी से- हाजी अराफात

अराफात ने बीजेपी के एंटी मुस्लिम होने पर कहा कि यह कांग्रेस और एनसीपी द्वारा फैलाया गया झूठ है, इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है।

SHARES

महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और बीजेपी वाहतुक संघटन के नेता हाजी अराफात ने ऑटो रिक्शा, टैक्सी, बस, भारी वाहनों को होने वाली समस्याओं को लेकर राज्य के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शेखर चेन्ने से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद हाजी अराफात ने मुंबई लाइव से बात की। साथ ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा होने की भी बात कही। यही नहीं अराफात ने अन्य मुद्दों पर अपने विचार मुंबई लाइव से साझा किये।

क्या कहा हाजी अराफात ने?
मुंबई लाइव से बात करते हुए हाजी अराफात ने कहा कि सरकार गरीब लोगों को विकास कू मुख्य धारा में लाने का काम कर रही है और इसके लिए वे खुद राज्य का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आयोग आपल्या दारी (आयोग आपके दरवाजे पर) नामसे वे मुहीम चला रहे हैं जिसके माध्यम से राज्य के दबे कुचले गरीब और पिछड़े लोगों के घर तक जाकर उनके लिए विकास का काम किया जाएगा।



'पार्किंग ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई'
इसके साथ ही अराफात ने पार्किंग ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे लूट खसोट को रोकने के लिए भी कार्रवाई करने की बात कही। आपको बता दें कि अभी एक दिन पहले ही मुंबई लाइव ने इन पार्किंग के ठेकेदारों के खिलाफ एक स्टोरी की थी। ये ठेकेदार सड़कों पर गाड़ियां पार्क करवाते हैं साथ ही टोचन वाले जो बिल देते हैं उस पर अमाउंट का कोई राशी नहीं लिखा होता है, ये अपने हाथों से अमाउंट लिखते हैं। अब वह पैसा सरकार के खाते में जाता है कि कर्मचारी के जेब में यह तो जांच का विषय है।

'मुसलमान जुड़ रहे हैं बीजेपी से'
अराफात ने बीजेपी के एंटी मुस्लिम होने पर कहा कि यह कांग्रेस और एनसीपी द्वारा फैलाया गया झूठ है, इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। अब मुसलमान भी समझ गये हैं कि उनका विकास बीजेपी ही कर सकते हैं इसीलिए वे अब धीरे-धीरे पार्टी से जुड़ रहे हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें