महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुके है। इसके साथ ही पार्टियों के उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गए4। आनेवाले 24 तारीख को मतदान की गिनती की जाएगी। हालांकि मतदान के दिन कई लोगो को अच्छी खासी तकलीफों का सामना करना पड़ा। कई लोगो को उनके नाम मतदाता सूची में नही मिले तो कईयो की लिस्ट में नाम की जगह ही बदल दी गई।
लिस्ट से नाम गायब
ऐसे कई मतदाता है जिनके नाम मतदाता सूची से गायब हो गए। कई मतदातों का कहना है कि उन्होंने इसी साल के मई महीने में आयोजित लोकसभा चुनाव में मतदान किया था लेकिन इस बार के विधानसभा चुनावमे मतदाता लिस्ट में उनका नाम गायब रहा। इसरार अहमद खान नाम के एक शख्श ने बताया कि उन्होंने इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में मतदान किया था लेकिन इस बार मतदाता लिस्ट में उनका नाम नही है। एक और मतदाता सुनील जाधव का भी कहना है की उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान किया था लेकिन इस विधानसभा चुनाव में उनका नाम मतदान लिस्ट में नही है।
नाम ढूंढने में दिक्कत
51 साल के अतहर हुसैन खान को मतदाता लिस्ट में अपना नाम ढूंढने में काफी दिक्कत हुई। पहले उनका नाम किसी और पार्ट में था लेकिन इस बार उनका नाम किसी और पार्ट में डाल दिया गया। जिसके कारण ना तो उनके नाम के वोट की पर्ची उनके घर पर आई और उन्हें मतदान के समय भी उनका नाम मतदाता लिस्ट में ढूँढने में तकलीफ हुए, जब उन्हें पता चला चला कि उनका नाम किसी और पार्ट में है टैब तक उनका काफी समय चला गया था।