Advertisement

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन से नारायण राणे नाराज!

नारायण राणे ने कहा की शिवसेना ने युती सिर्फ 'मातोश्री' के फायदे के लिए की है।

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन से नारायण राणे नाराज!
SHARES

समोवार को बीजेपी और शिवसेना ने युती यानी की गठबंधन की घोषणा कर दी। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 25 सीटों पर तो वही शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना और बीजेपी ने बराबर सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। शिवसेना और बीजेपी के इस गठबंधन के बाद अब बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा सांसद बने नारायण राणे ने शिवसेना पर निशाना साधा है।

अपनी ही जुबान से मुकरी शिवसेना

नारायण राणे ने प्रेस कॉफ्रेस करते हुए कहा की " शिवसेना ने कहा था की वह चुनाव में अब बीजेपी के साथ नहीं लड़ेगी , लेकिन युती बनाने के बाद अब लगता है शिवसेना अपनी ही जुबान से मुकर गई है,शिवसेना ने पिछले कई सालों से जो कहा है ठिक उसका उल्टा किया है, बीजेपी और शिवसेना दोनों ही पार्टियों को इस युती का नुकसाना उठाना पड़ेगा"। नारायण राणे ने कहा की दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार सभी 48 सीटों पर तैयारी कर रहे थे लेकिन इस गठबंधन के बाद दोनों ही पार्टियों के कुछ उम्मीदवारों को अपने कदम पीछे खिंचना होगा, जिससे दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओ में सही मैसेज नहीं जाएगा।

अपने इस्तीफें की खबर पर बोलते हुए नारायण राणे ने साफ कर दिया की वो इस्तीफा नहीं देनेवाले है। राणे ने साफ किया की वह ना तो बीजेपी के राज्यसभा सदस्य है और ना ही बीजेपी के सदस्य, इस हिसाब से वह बीजेपी में नहीं है और अपने राज्यसभा पद से इस्तिफा नहीं देंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा की वह भाजपा की प्रचार समिति से इस्तीफा देकर खुद की पार्टी का प्रचारनामा जाहीर करेंगे।

आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी
कांग्रेस से निकलने के बाद नारायण राणे ने अपनी खुद की पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष की स्थापना की। राणे का कहना है की शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन के बाद उनकी पार्टी अब महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारेगी। हालांकी इसके साथ उन्होने यह भी साफ कर दिया की उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के परफोमेंस को देखने के बाद महाराष्ट्र में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतार सकते है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें