Advertisement

एनसीपी प्रमुख की अपील, बीजेपी विरोधी दल एक साथ आए।

शरद पवार ने सरकार पर साम, दाम, दंड औऱ भेद का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

एनसीपी प्रमुख की अपील, बीजेपी विरोधी दल एक साथ आए।
SHARES

पूर्व केंद्रिय कृषि मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज कहा की बीजेपी ने किसानों को दिया हुआ कोई भी आश्वासन पूरा नहीं किया है और ना ही सरकार की मंशा किसानों को दिये हुए वादें पूरे करने की दिख रही है , जिससे नाराज होकर किसान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हमारी पार्टी का पूरा समर्थन किसानों को है । इसके साथ ही शरद पवार ने किसानों से आपील की है की वो दुध को रास्तों पर ना बहाये ।


यह भी पढ़े- बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू किया ट्वीट मोर्चा

साम , दाम ,दंड और भेद की भाषा
शरद पवार ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की यह सरकार सिर्फ साम , दाम ,दंड और भेद की भाषा को ही अच्छी तरह से इस्तेमाल करना जानती है। पालघर लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद भी लोगों में बीजेपी सरकार को लेकर काफी आक्रोश है। बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है।

यह भी पढ़े- ' चुनाव आयोग पर हो केस दर्ज' - उद्धव ठाकरे

बीजेपी विरोधी पार्टियां एक साथ आए

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शरद पवार ने कहा की देशभर में हुए 11 विधानसभा चुनावों मे 1 जगह जीतकर आनेवाली बीजेपी के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही मै अपील करना चाहूंगा की बीजेपी विरोधी पार्टियां एक साथ आए।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें