Advertisement

मिराज के जरिए एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

जीतेंद्र आव्हाण ने कहा की जिस मिराज विमानों से पाकिस्तान पर हमला किया गया , उन्हे HAL ने बनाया है

मिराज के जरिए एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
SHARES

मंगलवाक के तड़के 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानो पर हमला किया। इस हमले में जैश के तीन कंट्रोल टॉवर को सेना ने नष्ट कर दिया। सेना के इस हमले के बाद सभी पार्टियों ने एक सूर में भारतीय सेना की तारिफ की है और साथ यह भी कहा की इस वक्त देश की जनता सरकार के साथ है। सत्ताधारी बीजेपी और शिवसेना के अलावा एनसीपी और कांग्रेस ने भी सेना की तारिफ की, हालांकी एनसीपी नेता जीतेंद्र आव्हाड ने बातों में ही बातों में मिराज विमान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध लिया।

मीडिया से बात करते हुए जीतेंद्र आव्हाण ने कहा की "नाशिक में HAL (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) के कर्मचारियो और वैज्ञानिको द्वारा बनाए गए मिराज विमानों और हमारे पायलटों की सुझबुझ के कारण हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, मराठी मिट्टी की पहचान आज पूरे दुनियां में हुई इसका मुझे अभिमान है"।

आपको बता दे की रफाल डील को लेकर पिछलें कुछ महिनों से कांग्रेस के साथ साथ एनसीपी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस आरोप लगाती रही है की रफाल डिल को बीजेपी सरकार ने HAL से छिनकर अनील अंबानी की कंपनी दो दे दिया।


यह भी पढ़ेअंतरिम बजट का दूसरा दिन रहा सेना के नाम , सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी ने भी की वायुसेना की तारिफ



Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें