Advertisement

राज्यसभा की चौथी सीट पर एनसीपी उतारेगी उम्मीदवार

महाविकास आघाडी की ओर से राज्यसभा की चौथी सीट के लिए एनसीपी की फौजिया खान नामांकन भरेगी

राज्यसभा की चौथी सीट पर एनसीपी उतारेगी उम्मीदवार
SHARES

राज्य में 26 मार्च को होनेवाले राज्य के 7 राज्यसभा(rajysabha) सीटों के लिए सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये है। शिवसेना (shivsena) ने प्रियंका चतुर्वेदी(priyanka chaturvedi) को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने राजीव सातव(rajiv satav)  को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।  एनसीपी की ओर से एक बार फिर से पार्टी के मुखिया शरद पवार (sharad pawar)  राज्यसभा जाएंगे। हालांकी चौथी सीट को लेकर तीनों ही पार्टियों में रस्साकशी दिख रही थी, लेकिन अब यह मामला भी सुलझा लिया गया है। चौथी सीट से एनसीपी ने फौजिया खान को राज्यसभा का टिकट दिया है।  

बीजेपी ने भी जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने भी राज्यसभा के लिए अपने तीनों उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इन तीनों में से एक सीट सहयोगी पार्टी को दी गई है। बीजेपी अपने कोटे से राज्यसभा में एनसीपी से बीजेपी में आए उदयनराजे भोसले(udayan raje bhosale)  और औंरगाबाद के पूर्व महापौर भागवत कराड(bhagawat karad) को भेजने का फैसला किया है तो वही राज्य और केंद्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी आरपीआई(A) के अध्यक्ष रामदास आठवले( ramdas athawale) का राज्यसभा में पार्टी भेजने के लिए समर्थन देगी। 

प्रियंका चतुर्वेदी ने भरा नामांकन

शिवसेना के कोटे से राज्यसभा जानेवाली प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन भरा। विधानभवन(cidhanbhavan)  में प्रियंका चतुर्वेदी ने अपना नामांकन भरा। कांग्रेस से शिवसेना में आईं प्रियंका चतुर्वेदी ने विधानसभा चुनाव में आदित्य ठाकरे( aditya thackeray) के लिए प्रचार किया था। हालांकि, उन्हें अभी तक शिवसेना से कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली थी। अब, शिवसेना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसने इसे राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है।

राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना(notification)  6 मार्च को जारी की गई।  नामांकन( nomination)  दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है। आवेदन ( form) वापस लेने की आखिरी तारीख 18 मार्च है

यह भी पढ़े- शिवसेना नगरसेवक ने की नवी मुंबई चुनाव का आगे ढकेलने की मांग

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें