Advertisement

नितेश राणे ने किया बीजेपी में प्रवेश

बीजेपी की टिकट पर लड़ सकते है विधानसभा चुनाव

नितेश राणे ने किया बीजेपी में प्रवेश
SHARES

राज्यसभा सांसद और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे  नितेश राणे बीजेपी में शामिल हो गए है। नितेश राणेने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। राणे ने विधानसभा स्पीकर को विधानभवन में इस्तीफा सौंपा। खबरें है की नितेश राणे बीजेपी की टिकट से कणकवली से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है। हालांकी अभी तक बीजेपी द्वारा जारी की गई किसी भी लिस्ट में उनका नाम नहीं आया है।

अपनी पार्टी का करेंग विलय

नारायण राणे ने पहले ही  अपनी पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी का विलय बीजेपी में करने का फैसला कर लिया है।  हालांकी शिवसेना के विरोध के कारण अभी तक नारायण राणे यह नहीं कर पाए है।  नारायण राणे फिलहाल राज्य में बीजेपी के कोट से राज्यसभा के सांसद है।  नितेश राणे इसके पहले कांग्रेस के विधायक थे। हालांकी कांग्रेस की इस बार के लिस्ट में भी उनका नाम नहीं आया है।  


नितेश राणे ने 2014 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली सीट से तत्कालीन बीजेपी विधायक प्रमोद जठार को हराकर चुनाव जीता था। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें