Advertisement

एनसीपी को एक और तगड़ा झटका , गणेश नाइक बीजेपी में करेंगे प्रवेश

गणेश नाइक के साथ साथ 52 नगरसेवक भी एनसीपी का दामन छोड़ बीजेपी में प्रवेश करेंगे।

एनसीपी को एक और तगड़ा झटका , गणेश नाइक बीजेपी में करेंगे प्रवेश
SHARES

सचिन अहिर के बाद एनसीपी को एक और तगड़ा झटका लग सकता है।  एनसीपी के कद्दावर नेता एवं ठाणे जिला के पूर्व पालकमंत्री गणेश नाईक की भाजपा में जानेे की अटकलें अब तेेेज होगई है। गणएश नाइक पिछले 20 वर्षों से अपने बलबूते नवी मुंबई मनपा की सत्ता पर कब्जा जमाए हुए हैं। गणेश नाइक के साथ साथ 52 नगरसेवक भी एनसीपी का दामन छोड़ बीजेपी में प्रवेश करेंगे।  


नवी मुंबई में जब से महानगर पालिका बनी है तभी से उस पकर गणेश नाइक का एक छत्र राज रहा हैं। 111 सीटों वाली महानगर पालिका में एनसीपी या गणेश नाईक के 52 नगर सेवक हैं और इन्हें 5 निर्दलीयों का समर्थन है। वर्तमान में नवी मुंबई में गणेश नाइक को वहा सबसे वरिष्ठ नेता माना जाता है। 


कोलंबकर भी करेंगे बीजेपी में प्रवेश


कांग्रेस विधायक कालिदास कोलंबकर ने पार्टी से दिया इस्तीफा दे दिया है और वह भी बीजेपी में प्रवेश करेंगे।  कोलंबकर 7 बार से विधायक रह चुके हैं।  इसके साथ ही एनसीपी की पूर्व महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष चित्रा वाघ भी बीजेपी में प्रवेश कर सकती है। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें