Advertisement

किसानों के कर्ज माफी पर सस्पेंस बरकरार !


किसानों के कर्ज माफी पर सस्पेंस बरकरार !
SHARES

मुंबई – महाराष्ट्र के किसानों के कर्ज माफी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना के मंत्री और बीजेपी के विधायक दिल्ली पहुंचे थे। प्रतिनिधिमंडल ने वित्तमंत्री अरुण जेटली और कृषिमंत्री राधामोहन सिंह से मुलाकात की। इन दोनों मंत्रियों के साथ यह बैठक 20 मिनट तक चली। पर इस मीटिंग में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।

किसानों के कर्ज माफी के लिए ठोस योजना लागू की जाएगी, इस तरह का आश्वासन वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिया। वहीं मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में पत्रकारों को जानकारी दी कि राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए सभी जवाबदारी केंद्र सरकार पर छोड़ने वाली नहीं है। केंद्र द्वारा इस संदर्भ में शुरु होने वाली योजना में राज्य सरकार भी सहयोग करेगी।

बैठक के बाद शिवसेना के सदस्य नाराज दिखे। बैठक के बाद प्रतिक्रिया देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना तो योजना नहीं, सिर्फ कर्ज माफी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने इस बैठक की जानकारी नहीं दी।



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें