Advertisement

मुंबई : सड़कों पर निकले लोग, BJP नेता ने पूछा- कहां है उद्धव ठाकरे की पुलिस

देश में लॉकडाउन के बीच भी कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना का आंकड़ा 86 हजार छूने को है। अभी तक देश में कुल 85 हजार 940 मामले सामने आ चुके हैं।

मुंबई : सड़कों पर निकले लोग, BJP नेता ने पूछा- कहां है उद्धव ठाकरे की पुलिस
SHARES

कोरोना महामारी (Covid-19) का प्रकोप सबसे ज्यादा मुंबई सहित महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित(Coronavirus) मरीजों की संख्या कुल 27 हजार के पार पहुंच गई है और करीब एक हजार से अधिक लोगों की मौत चुकी है, जबकि मुंबई (Mumbai) का भी हाल बुरा है। मुंबई में भी कोरोना के मरीज़ों की संख्या 17 हजार पार कर चुकी है।

कोरोना के लिहाज से मुंबई की स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती, लेकिन इतने पर भी मुंबई में लॉकडाउन (Lockdown) का पालन नहीं किया जा रहा है।

BJP नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit somaiya) ने सोशल मीडिया के ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि यह वीडियो शिवाजी नगर के गोवंडी (Govandi) रोड क्रमांक 2 (Shivaji Nagar Govandi Road No. 2) का है। जहां लोग धड़ल्ले से लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग (Social distance) का पालन किए बिना कोरोना को बुलावा दे रहे हैं।

किरीट सोमैया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'हम नहीं सुधरेंगे। शिवाजी नगर गोवंडी रोड क्रमांक दो में आज (मई 15) रात 8 बजे भीड़. पुलिस कहां है ठाकरे सरकार?'

बता दें किरीट सोमैया लगातार ठाकरे सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। हाल ही में सोमैया ने ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं किए जाने का आरोप लगाया था। सोमैया ने इस बाबत महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को खत भी लिखा था।

इसके पहले भी मुंबई के कई इलाकों में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने के मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद कई लोगों ने सेना तक को बुलाने की मांग कर डाली थी।

देश में लॉकडाउन के बीच भी कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना का आंकड़ा 86 हजार छूने को है। अभी तक देश में कुल 85 हजार 940 मामले सामने आ चुके हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें