Advertisement

ये है बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का पेच...


ये है बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का पेच...
SHARES

मुंबई - बीएमसी चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर भी चहल-कदमी शुरू हो गई है। गठबंधन को लेकर उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की इच्छा तो है, लेकिन विधानसभा चुनावों में मुंबई में बीजेपी के 16 विधायक जीतने के बाद से यह संभावना जताई जा रही है कि इस बार बीजेपी पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा सीटें मांगेगी। जिसके लिए शिवसेना का राजी होना जरूरी है।
पिछले चुनाव में शिवसेना ने 135, भाजपा ने 63 और रिपाई ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था। विधानसभा चुनावों में मुंबई में जहां बीजेपी को 16 सीटें मिली, वहीं शिवसेना को 15 सीटें हासिल हुई। शिवसेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार बीजेपी के लिए शिवसेना 90 सीटें छोड़ने को तैयार है जो 100 तक भी हो सकती है। वहीं सीटों के आरक्षण के चलते उनका चयन दोनों पार्टियों के लिए परेशानी पैदा कर सकती है। जिसपर एकमत होना दोनों के लिए बहुत मुश्किल है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें