Advertisement

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली बुलाया

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली बुलाया
SHARES

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं को दिल्ली बुलाया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में महाराष्ट्र में सीट बंटवारे और उम्मीदवारो के चयन पर बात हो सकती है। महाराष्ट्र से अशोक चौव्हाण, मानिकराव ठाकरे, राधाकृष्ण विखे पाटिल और संजय निरुपम दिल्ली पहुंचे है। इन सभी नेताओं की मुलाकात राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से होगी।


सुबह 11 बजे से होने वाली बैठक के लिए नेताओं का आना शुरू हो गया है। बैठक की अध्‍यक्षता एके एंटनी करेंगे। महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है । लिहाजा अब दोनों ही पार्टियों के बीच में सीट बंटवारे पर भी सहमति बनती दिख रही है।

20-20 सीटों पर लड़ सकते है चुनाव
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में एनसीपी और कांग्रेस 20-20 सीटों पर लड़ सकते है। महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें है। बाकी 8 सीटों को दोनों ही पार्टियां गठबंधन की सहयोगी पार्टियों को देने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ेअमित शाह पर संजय राउत का पलटवार, कहा- 'हर मुकाबले को तैयार, अब सामना हो जाने दो'

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें