Advertisement

मुख्यमंत्री पद के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर घमासान !

राहुल नार्वेकर ने बीजेपी से उम्मीदवारी दाखिल किया है तो वही महाविकास अघाड़ी की ओर से शिवसेना विधायक राजन साल्वी ने अर्जी दाखिल की है।

मुख्यमंत्री पद के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर घमासान !
SHARES

विधानसभा  अध्यक्ष चुनाव अब जोरों पर है। राहुल नार्वेकर(Rahul Narvekar) ने बीजेपी से उम्मीदवारी दाखिल की है। महाविकास अघाड़ी की ओर से शिवसेना विधायक राजन साल्वी (Rajan salvi) ने अर्जी दाखिल की है।राजन साल्वी ने अर्जी दाखिल करने के बाद बागी विधायकों को चेतावनी दी है।शिवसेना के व्हिप के अनुसार, अगर बागी विधायक मुझे वोट नहीं देते हैं, तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

उन्होने कहा की "आज मैंने महाविकास अघाड़ी की ओर से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है।  मुझे विश्वास है कि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के सभी विधायक मुझे वोट देंगे और जीत हमारी होगी"।   राजन साल्वी ने कहा कि शिवसेना के व्हिप के अनुसार, अगर बागी विधायक मुझे वोट नहीं देते हैं, तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

शिवसेना के पार्टी प्रवक्ता सुनील प्रभु ने बताया कि व्हिप विधानमंडल के नियमानुसार जारी किया जाएगा। अशोक चव्हाण, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट और महाविकास अघाड़ी के नेता उस समय उपस्थित थे जब राजन साल्वी अपना आवेदन दाखिल कर रहे थे।

यह भी पढ़े- BMC Elections 2022: बीएमसी ने जारी की 236 वॉर्डो के रचना की फाइनल लिस्ट

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें