Advertisement

राज ठाकरे सोमवार को करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात

लोकसभा चुनाव के बाद से ही राज ठाकरे EVM पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

राज ठाकरे सोमवार को करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात
SHARES

मनसे प्रमुख राज ठाकरे सोमवार को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे। राज ठाकरे चुनाव में ईवीएम को लेकर लगातार निशाना साधते रहे है।   EVM को लेकर राज ठाकरे के मन में कई सवाल है। जिसे लेकर वह सोमवार 8 जूलाई यानी की आज दिल्ली में  मुख्य इलेक्शन कमिश्नर से मुलाकात करेंगे।

EVM पर जताई नाराजगी

लोकसभा चुनाव के बाद से ही राज ठाकरे EVM पर अपनी नाराजी जता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वो पिछले दिनों महाराष्ट्र की पूर्व इलेक्शन कमिश्नर नीला सत्यनारायण और कुछ IT जानकारों से मुलाकात कर चुके हैं। इतना ही नहीं ठाकरे दिल्ली में कुछ बड़े नेताओं से भी मिल सकते हैं।  EVM को लेकर राज ठाकरे  ने पिछलें कुछ सालों में कई बार आवाज उठाई है।


राज ठाकरे पूरे 14 साल बाद दिल्ली जा रहे है।इससे पहले वह 2005 में दिल्ली गए थे।  लोकसभा चुनाव में, राज ठाकरे ने भाजपा-शिवसेना के खिलाफ 10 रैलियां की थी इन रैलियों को लोगो का अच्छा प्रतिसाद मिला था ,लेकिन इस भीड़ को वह मतों में परिवर्तित नहीं कर पाए थे उन्होने यह आरोप लगाया गया है कि ईवीएम में बदलाव किया गया था।

यह भी पढ़े- मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद फिर से मुंबई कांग्रेस में गुटबाजी शुरु

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें