बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता बहुत पुराना है। कई टॉप के फ़िल्मी सितारों ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया है, कुछ तो फ्लॉप रहे लकिन कुछ की किस्मत भी चमकी। और अब जब एक बार फिर से चुनावी माहौल है तो फिर से यह गठजोड़ सामने आ रहा है। चर्चा है कि 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस ज्वाइन कर सकती । उर्मिला को कांग्रेस नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी बना सकती है, जहां से बीजेपी ने गोपाल शेट्टी को उम्मीदवार बनाया है।
अन्य सेलिब्रेटियों के नाम भी आ चुके हैं सामने
कांग्रेस से जुड़े कुछ सूत्रों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में उर्मिला कांग्रेस में शामिल हो जाएंगी। इसके बाद ही आधिकारिक रूप से उनके सीट का भी ऐलान हो जाएगा। इसके पहले इसी सीट से मराठी अभिनेत्री आसावरी जोशी और शिल्पा शिंदे को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाने की चर्चा उठी थी लेकिन अब तक इस पर फैसला नहीं हो पाया है।
बीजेपी की 'सेफ' सीट
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस की ओर से संजय निरुपम ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वे भारी मतों से बीजेपी के गोपाल शेट्टी से हार गए थे। इसीलिए यह सीट अभी भी बीजेपी की 'सेफ' सीट मानी जा रही है। इसे देखते हुए कांग्रेस ने ग्लैमर का सहारा लिया है जो उर्मिला मातोंडकर कर सकती है।
क्या कांग्रेस इतिहास दोहरा पायेगी?
साल 2004 के लोकसभा चुनाव में उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को मैदान में उतारा था, और उनके सामने बीजेपी के दिग्गज नेता राम नाईक थे। कांग्रेस की यह युक्ति काम कर गयी, गोविंदा ने नेता राम नाईक को करारी शिकस्त दी थी। अब उर्मिला के बहाने कांग्रेस उसी 2004 का इतिहास साल 2019 में भी दोहराना चाहती है।