Advertisement

रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने कांग्रेस में जाने की खबरों का किया खंडन

रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने कहा है की उन्होने कांग्रेस में प्रवेश नहीं किया है और कांग्रेस से जुड़ी होने की उनकी सारी खबरें बेबुनियाद है।

रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने कांग्रेस में जाने की खबरों का किया खंडन
SHARES

पिछलें कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी की रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है , हालांकी अब  खुद आनंदराज आंबेडकर ने इन खबरों का खंडन किया है रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने कहा है की उन्होने कांग्रेस में प्रवेश नहीं किया है और कांग्रेस से जुड़ी होने की उनकी सारी खबरें बेबुनियाद है।  

क्या कहा आनंदराज आंबेडकर ने
आनंदराज आंबेडकर का कहना है की कांग्रेस से जुड़ी होने की उनकी सारी खबरें झुठी है।  जिनके ओर से यह खबर दी गई है वह आंबेडकर मवमेंट को बदमान करना चाहते है।  कांग्रेस में किसी भी तरह का कोई भी प्रवेश नहीं किया गया और इसके साथ ही यह सारी खबरें झुठी है।  

पिछलें कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी की रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है , हालांकी अब  खुद आनंदराज आंबेडकर ने इन खबरों का खंडन किया है रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने कहा है की उन्होने कांग्रेस में प्रवेश नहीं किया है और कांग्रेस से जुड़ी होने की उनकी सारी खबरें बेबुनियाद है।  

क्या कहा आनंदराज आंबेडकर ने
आनंदराज आंबेडकर का कहना है की कांग्रेस से जुड़ी होने की उनकी सारी खबरें झुठी है।  जिनके ओर से यह खबर दी गई है वह आंबेडकर मवमेंट को बदमान करना चाहते है।  कांग्रेस में किसी भी तरह का कोई भी प्रवेश नहीं किया गया और इसके साथ ही यह सारी खबरें झुठी है।  

वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से स्पष्टीकरण

वंचित बहुजन आघाडी के  प्रवक्ता  राजेंद्र पातोडे का कहना है की   “आनंदराज अंबेडकर के कांग्रेस में प्रवेश की खबरों का कोई आधार नहीं है। समाचार प्रकाशित करने वाली समाचार एजेंसियों पर मानहानी की दावा ठोका जाएगा, कांग्रेस में प्रवेश करनेवाले नेता उदितराज है ,बल्की आनंदराज नहीं "।

क्या है मामला
कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थी की डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाती आनंदराज आंबेडकर ने दिल्ली में कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है।  जिसके बाद राजनीति में इसे लेकर काफी गहमागहमी होने लगी। नई राजनीतिक समिकरणों की भी बात होने लगी।  हालांकी आनंदराज ने बाद में इन सभी खबरों का खंडन किया।  

आघाड़ी की ओर से स्पष्टीकरण

वंचित बहुजन आघाडी के  प्रवक्ता  राजेंद्र पातोडे का कहना है की   “आनंदराज अंबेडकर के कांग्रेस में प्रवेश की खबरों का कोई आधार नहीं है। समाचार प्रकाशित करने वाली समाचार एजेंसियों पर मानहानी की दावा ठोका जाएगा, कांग्रेस में प्रवेश करनेवाले नेता उदितराज है ,बल्की आनंदराज नहीं "।

क्या है मामला
कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थी की डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाती आनंदराज आंबेडकर ने दिल्ली में कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है।  जिसके बाद राजनीति में इसे लेकर काफी गहमागहमी होने लगी। नई राजनीतिक समिकरणों की भी बात होने लगी।  हालांकी आनंदराज ने बाद में इन सभी खबरों का खंडन किया।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें