Advertisement

"जिस पार्टी की हवा होगी उसका ही साथ दूंगा” - रामदास अठावले

नरेंद्र मोदी सरकार में रामदास अठावले सामाजिक न्याय मंत्री है।

"जिस पार्टी की हवा होगी उसका ही साथ दूंगा” - रामदास अठावले
SHARES

नरेंद्र मोदी की सरकार में सामाजिक न्याय एवं राज्य मंत्री रामदास अठावले ने फिर से एक बड़ा बयान दिया है। रामदास अठावले ने भाईदूज के मौके पर मुंबई में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा की जिस पार्टी की हवा चलेगी मैं उसी पार्टी का साथ दूंगा। आठवले ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की ‘नसीम खान (कांग्रेस) बोल रहे हैं कि तुम हमारे साथ आ जाओ. मैं 10-15 साल तक कांग्रेस के साथ रहा. इधर (भाजपा) भी मुझे 5-20 साल रहना होगा. जब तक सरकार है तब तक मैं यहीं रहूंगा. जब मैं अंदाजा लगा लूंगा कि हवा किस दिशा में है तब निर्णय लूंगा.’।

एनडीए में बने रहेंगे

हालांकि उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि जब तक सरकार रहेगी, वह एनडीए में बने रहेंगे। आपको बता दे की आठवले इससे पहले भी कई ऐसे बयान दे चुके हैं जो बीजेपी की विचारधार से मेल नहीं खाता है। कुछ दिनों पहले आठवले ने दावा किया था कि अयोध्या में विवादित भूमि असल में एक बौद्ध धर्मस्थल है।

रामदास अठावले महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं।

यह भी पढ़े'बिल्डर द्वारा घर की किश्त भरने जैसे लोक लुभावन झांसे में न फंसे ग्राहक'

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें