Advertisement

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मनसे विधायक को जगह देना सही नहीं- RPI प्रमुख रामदास आठवले

कयास लगाए जा रहे है की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में मनसे विधायक राजु पाटिल को भी जगह मिल सकती है

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मनसे विधायक को जगह देना सही नहीं- RPI प्रमुख रामदास आठवले
SHARES

दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) से मुलाकात के बाद  राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(eknath shinde)  जल्द ही मंत्रिमंडल के नामों का एलान कर सकते है। बीजेपी और एकनाथ गुट के विधायको के अलावा इस मंत्रिमंडल में  सरकार को समर्थन देनेवाले निर्दलिय और अन्य पार्टी के विधायको को भी मंत्रिमंडल में हिस्सा मिल सकता है।  खबरें है की राज ठाकरे के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के इकलौते विधायक राजु पाटिल (MNS Raju patil) को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।  

रामदास आठवले ने मनसे को मंत्री पद देने का किया विरोध

हालांकि, RPI प्रमुख  रामदास आठवले (ramdas athawale) ने मनसे को मंत्री पद देने का विरोध किया है।  मनसे का सत्ता की स्थापना से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए मनसे को मंत्री पद देने का सवाल ही नहीं उठता। रामदास अठावले ने कहा कि वह इस तरह के विचार का विरोध जरूर करेंगे।  रविवार को कल्याण के अत्रे थिएटर में आयोजित एक कार्यक्रम में रामदास अठावले ने ये बयान दिया।  

RPI को मिले मंत्रिपद- आठवले 

कार्यक्रम में रामदास आठवले ने कहा की " हमे भरोसा है की  शिंदे-फडणवीस सरकार में रिपई को मंत्री पद मिलेगा, इतना ही नहीं, दो तिहाई से अधिक विधायक जो उनके पक्ष में हैं, वे असली शिवसेना है, एकनाथ शिंदे ने विश्वास जताया है कि हम 200 सीट जितेंगे , उन्हें रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन प्राप्त है, जो लोग आरपीआई के पक्ष में हैं उन्हें सत्ता में आने का मौका मिलता है, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के पीछे उनकी पार्टी है"

यह भी पढ़ेमहाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का फॉर्मुला तय, जल्द होगी घोषणा

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें