Advertisement

सपा महागठबंध से हुई अलग, अकेले चुनाव लड़ने का किया फैसला

बताया जाता है कि सपा का गठबंधन से अलग होने का कारण सीटों पर आपसी सहमती नहीं बन पाना है।

सपा महागठबंध से हुई अलग, अकेले चुनाव लड़ने का किया फैसला
SHARES

यूपी में कांग्रेस गठबंधन से अलग होने के बाद अब समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में भी अकेले लड़ने का फैसला किया है। बुधवार को समाजवादी पार्टी ने भी 'एकला चलो' का नारा देते हुए महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। आपको बता दें कि इसके पहले बीजेपी को हारने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस और एनसीपी ने सभी विपक्षियों को एक साथ आने की अपील की थी।

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी की अगुवाई में बुधवार को बेलार्ड पियर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी थी, जहां सभी जिला वॉर्ड और तालुका अध्यक्ष मौजूद थे। 

इस बैठक में अबू आसिम आजमी ने बताया कि कट्टरपंथी ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस-एनसीपी सहित दूसरे दल आपस में मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ें, पर ऐसा नहीं हो पा रहा है। इसीलिए सपा ने निर्णय किया है कि पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, आजमी ने महाराष्ट्र में अकेले कुल 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की।

बताया जाता है कि सपा का गठबंधन से अलग होने का कारण सीटों पर आपसी सहमती नहीं बन पाना है। आजमी ने लोकसभा के लिए एक सीट की मांग की थी जबकि कांग्रेस-एनसीपी अपने महागठबंधन में समाजवादी पार्टी को शामिल तो करना चाहती है, लेकिन उन्हें लोकसभा की एक सीट भी नहीं देना चाहते थे। यही नहीं विधानसभा के चुनावों में सपा को कुछ सीटें देने की पेशकश की गयीं थी लेकिन  कितनी सीट दी जाएगी, इस पर भी सस्पेंस था।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें