Advertisement

दादर, माहिम में फिर फहरा भगवा


दादर, माहिम में फिर फहरा भगवा
SHARES

दादर - दादर और माहिम की सीट को शिवसेना और मनसे दोनों के लिए नाक की सीट माना जाता है। जहां पिछली बार हुए बीएमसी चुनाव में मनसे ने दादर में अपना कब्जा जमाया था, तो साल 2017 के बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने मनसे ये गढ़ छीन लिया। बीएमसी में शिवसेना उम्मीदवार विशाखा राउत ने मनसे की उम्मीदवार स्वप्ना देशपांडे को करारी शिकस्त दी।

वॉर्ड नंबर 182 से शिवसेना का पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य तो वहीं वॉर्ड क्रमांक 191 से पूर्व महापौर विशाखा राऊत ने जीत दर्ज की। जी उत्तर विभाग में 11 जगहों में से 7 जगहों पर शिवसेना को जीत मिली। 2 जगहों पर कांग्रेस तो 1-1 जगह पर बीजेपी और मनसे ने जीत दर्ज की। वॉर्ड क्रमांक 191 से मनसे नेता संदीप देशपांडे की पत्नी स्वप्ना देशपांडे, शिवसेना की ओर से पूर्व महापौर विशाखा राऊत, बीजेपी की ओर से वसंतराव जाधव की पुत्री डॉ. तेजस्वीनी जाधव मैदान में थी। बीजेपी को वॉर्ड क्रमांक 190 से शीतल गंभीर के रुप में विजय मिली।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें