Advertisement

क्षेत्रीय पार्टियों को चंदा, शिवसेना पहले तो आप दूसरे नंबर पर


क्षेत्रीय पार्टियों को चंदा, शिवसेना पहले तो आप दूसरे नंबर पर
SHARES

एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) नामकी एक संस्था द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2016-17 में क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में सबसे अधिक चंदा पाने वाली पार्टियों में शिवसेना सबसे आगे हैं जबकि दूसरे नंबर पर 'आम आदमी पार्टी' है। रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना को 25.65 करोड़ रुपये तो आम आदमी पार्टी को 24.73 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले। यह रिपोर्ट सभी दलों द्वारा चुनाव आयोग को दी गई सूचना के आधार पर तैयार की गयी है। 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को 2016-17 में कुल 91.37 करोड़ रुपये का चंदा मिला था। शिवसेना को 297 चंदों में 25.65 करोड़ रुपये मिले। इसके बाद 'आप' को सबसे ज्यादा 3,865 चंदों में 24.73 करोड़ रुपये मिले हैं। क्षेत्रीय दलों को 20,000 और उससे ज्यादा की रकम के रूप में कुल 91.37 करोड़ रुपये 6,339 चंदों के जरिए ही मिले हैं। यही नहीं शिरोमणि अकाली दल 15.45 करोड़ रुपये का चंदा पाकर तीसरे स्थान पर काबिज रही।

इस रिपोर्ट में 2015-16 और 2016-17 में मिले चंदे के बीच तुलना की गयी थी, जिसके मुताबिक असम गण परिषद (अगप), शिरोमणि अकाली दल, जनता दल (सेक्युलर) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को चंदे से मिली आय में वृद्धि ही हुई है। जबकि ऑल इंडिया एन.आर. कांग्रेस (एआईएनआरसी) और असम गण परिषद को नगद के रूपो से सबसे अधिक चंदा मिला है। एआईएनआरसी को 65 लाख तो अगप को 41.2 लाख रुपये जबकि नगा पीपुल्स फ्रंट को 41 लाख रुपये नगद चंदा मिला है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें