Advertisement

'इस कील बाड़े का इस्तेमाल चीनी सैनिकों को रोकने के लिए किया जाता तो....'

शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत अपनी पार्टी के अन्य शिवसेना सांसदों के साथ मंगलवार को दिल्ली की सीमा पर आंदोलनकारी किसानों से मिले।

'इस कील बाड़े का इस्तेमाल चीनी सैनिकों को रोकने के लिए किया जाता तो....'
SHARES

शिवसेना (shiv sena) के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत (sanjay raut) अपनी पार्टी के अन्य शिवसेना सांसदों के साथ मंगलवार को दिल्ली की सीमा पर आंदोलनकारी किसानों से मिले। इस मौके पर उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों को दमनकारी बताया और उस पर सवाल भी उठाया।

इसके पहले संजय राउत ने ट्विटर (twitter) पर घोषणा की थी कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) के सुझाव के बाद आंदोलनकारी किसानों के साथ मुलाकात करेंगे। जिसकेे बाद वेे अपने कुछ सांसदों के साथ मंगलवार के दिन गाजीपुर सीमा पर गए और किसान नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait) से मिले। राउत के साथ शिवसेना सांसद विनायक राउत, अरविंद सावंत, अनिल परब सहित सांसद भी मौजूद थे।

मुलाकात के बाद राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी शिवसेना सांसदों को आंदोलनकारी किसानों से मिलने का निर्देश दिया था। उन्होंने हमें बताया कि यह हमारा कर्तव्य था कि केंद्र सरकार द्वारा उनके साथ किए जा रहे अन्याय के विरोध में आंदोलनकारियों के साथ खड़े हों और उनका समर्थन करें। जिसके बाद हम उद्धव ठाकरे के संदेश और संवेदना के साथ यहां पहुंचे हैं।

संजय राउत ने कहा, राकेश टिकैत से मेरी टेलीफोन पर बातचीत हुई थी, लेकिन फोन पर बात करना अलग है और प्रत्यक्ष रूप से मैदान में आकर समर्थन देना अलग बात है। यही वजह हैै कि हम वास्तविक रूप से रणभूमि में उतर आए हैं और अपना समर्थन किसान आंदोलन (farmer protest) को देने की घोषणा कर रहे हैं। इतना ही नहीं, संजय राउत ने कहा कि, यह देश के हर राजनीतिक दल का कर्तव्य है कि, वे यहां आए और अपनी भावनाओं को व्यक्त करे।

राउत ने आगे कहा, सरकार किसानों को रोकने के लिए जिस तरह से कील बाड़े का इस्तेमाल कर रही है वह ठीक नहीं है। अगर यही वे चीनी सैनिकों की घुसपैठ को रोकने के लिए करते तो वे भारत की सीमा में 20 किलोमीटर तक नहीं घुस पाते।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें