Advertisement

इस्तीफे पर शिवसेना की सफाई


इस्तीफे पर शिवसेना की सफाई
SHARES

मुंबई- शिवसेना के मुखपत्र सामना में मराठा मोर्चा पर छपे व्यंग चित्र को लेकर शिवसेना के कई विधायकों और सांसद की नाराजगी की खबरे आ रही थी। खबर यहां तक आई कि बुलडाणा के सांसद प्रतापराव जाधव, विधायक शशिकांत खेड़ेकर और विधायक संजय रायमुलकर ने अपना इस्तीफा शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को देने की पेशकश की है। मामला गंभीर होता देख शिवसेना सांसद और पार्टी सचिव अनिल देसाई सामने आए और इस्तीफे की खबरों को बेबुनियाद बताया।

इस खबर के बाद शिवसेना पार्टी की तरफ से इन खबरों का खंडन किया जा रहा है। जानकारी के लिये बता दें कि शिवसेना के मुखपत्र सामना के सप्लीमेन्ट में रविवार को एक कार्टून छपा था। जिसमें मराठा क्रांति मोर्चे पर व्यंग किया गया था, कार्टून में मूक मोर्चा को अतिविराट मुका (चुम्बन) मोर्चा कहा गया जिसमें एक व्यक्ति एक महिला के गाल पर चुम्बन लेते हुए दर्शाया गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें