Advertisement

अब कहा हुई बीजेपी - शिवसेना की सेटिंग


अब कहा हुई बीजेपी - शिवसेना की सेटिंग
SHARES

मुंबई- बीएमसी प्रभाग समिति की अध्यक्षता को लेकर बीजेपी और शिवसेना में सहमति बनती दिख रही है। बीजेपी और शिवसेना ने जाहीर किया है की जहा उनकी बहुमत होगी वह उसी प्रभाग में चुनाव लड़ेगे। बीजेपी 8 तो शिवसेना 9 प्रभाग में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। जो कुल मिलाकर 17 सीटें होती है।

"अ,ब,और ई " प्रभाग समिती में कांग्रेस ने कोई भी उम्मीदवार नहीं दिया है। इस विभाग में कांग्रेस के 4 , शिवसेना -बीजेपी के तीन , , आभासे के एकऔर सपा के एक नगरसेवक है। .

तो वही प्रभाग 'सी और डी' में बीजेपी की ओर से जोत्स्ना मेहता, एफ/दक्षिण व एफ / उत्तर प्रभाग समिति में शिवसेना के प्रल्हाद ठोंबरे, जी/ दक्षिण प्रभाग समिति अध्यक्षपद के लिए आशिष चेंबूरकर, पी/दक्षिण प्रभाग समिति अध्यक्षपद के लिए बीजेपी की राजुल देसाई, पी/ उत्तर प्रभाग समिती अध्यक्ष दक्ष पटेल, आर/दक्षिण प्रभाग समिती अध्यक्षपद के लिए बीजेपी के कमलेश यादव, और आर/मध्य के लिए शिवसेना की शीतल म्हात्रे ने उम्मीदवारी का अर्ज भरा है।

शिवसेना और बीजेपी की ओर से आशिष शेलार , मिलिंद नार्वेकर यशवंत जाधव,मनोज कोटक ने इस समझौते का निर्णय लिया है।.

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें