Advertisement

राज्य के विकास के लिए एनडीए का थामा दामन - नितेश राणे


राज्य के विकास के लिए एनडीए का थामा दामन - नितेश राणे
SHARES

राजनीति भी अजब खेल है यहां ना दुश्मन बनते देर लगती है, नाही दोस्त बनते। शायद इसी खेल को ही राजनीति कहते हैं। कभी बीजेपी पर बार बार निशाना साधने वाले नेता नारायण राणे अब खुद एनडीए में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने तो लाजमी है कि भइया ये दुश्मनी इतनी जल्दी दोस्ती में कैसे बदल रही है।

इसका जवाब नारायण राणे से पूंछने का मौका तो नहीं मिला पर हां उनके बेटे और कांग्रेस के विधायक नितीश राणे से जरूर पूंछने का मौका मिला। हालांकि नितेश राणे खुद बीजेपी के खिलाफ आग उगलते रहते थे। सबको पता है ज्यादातर गुजराती बीजेपी को ही सपोर्ट करते है और नितेश ने 2006 में सभी गुजरातियों को मुंबई से निकालने की बात कही थी। पर अब क्या कहते हैं?

नितेश इस मुद्दे पर कहते हैं, ऐसा जरूरी नहीं है कि बीजेपी को सिर्फ गुजराती लोग ही वोट करते हैं। वह एक नेशनल लेवल की पार्टी है उन्हें उत्तर भीरतीय, गुजराती और मराठी सभी वोट करते हैं और यह हमने देखा है। साथ ही अगर एनडीए में शामिल होने की बात है तो यह कदम हमने समाज के हित और राज्य के विकास के लिए उठाया है।

नितेश राणे मुंबई लाइव के खास कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां पर उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान विभिन्न मुद्दो पर अपनी राय रखी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें