Advertisement

मोदी को पवार,शिवसेना का ममता से करार


मोदी को पवार,शिवसेना का ममता से करार
SHARES

मुंबई - मंगलवार को शिवसेना कार्याध्यक्ष उध्दव ठाकरे ने मातोश्री में शिवसेना के सांसदों की बैठक बुलाई। बैठक में आगामी शीतकालीन सत्र में नोट बंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने पर रणनीति तैयार की गई। बैठक के बाद पत्रकार परिषद में बोलते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले से देशवासी परेशान हैं। लोगों की परेशानी कम करने के लिए योजना बनाने की जरूरत है। नोटबंदी को लेकर उद्धव ने ममता बैनर्जी से भी चर्चा की है। इस मामले में शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस का शिष्टमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाला है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक बैठक में उद्धव ने कहा कि जब मोदी सरकार को शरद पवार चल सकते हैं तो फिर शिवसेना को ममता क्यों नहीं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें