Advertisement

वार्ड 3 में टिकट को लेकर कांग्रेस में बगावत


वार्ड 3 में टिकट को लेकर कांग्रेस में बगावत
SHARES

दहिसर - बीएमसी चुनाव के मद्देनजर सोमवार को जारी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची के साथ ही पार्टी में बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो चुका है। टिकट की चाह में आस लगाए कई जमीनी व क्षेत्र में वर्षों से काम करने वाले नेताओं का टिकट कटने के कारण विरोध का स्वर मुखर हो रहा है। जिसके विरोध में कई निष्ठावान कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्याशियों के विरोध में नामांकन भरने जा रहे हैं। जिससे पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के सामने भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है।
सबसे ज्यादा विरोध कांग्रेस की सबसे सुरक्षित सीट मानी जा रही वार्ड क्रमांक 3 में हो रहा है।जहां से कांग्रेस ने लगातार 10 वर्षों तक नगरसेवक रहे स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद चौबे के पुत्र अभय चौबे को टिकट दिया है। यहां से मुम्बई इंटक अध्यक्ष चौथी प्रसाद गुप्ता व ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप नायर भी टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन पार्टी से टिकट न मिलने से दोनों ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है।
चौथी प्रसाद गुप्ता का आरोप है कि मैंने लगातार 25 वर्षों तक पार्टी की सेवा की है पार्टी द्वारा लगातार मुझे प्रत्याशी बनाने का आश्वासन मिलता रहा, लेकिन अंत में मेरा टिकट काटकर पार्टी ने मेरे साथ विश्वासघात किया है। अगर ये दोनों पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन भरते हैं तो पार्टी को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें