Advertisement

दूध आंदोलन: 'हम जानवरों को सड़कों पर खुला छोड़ देंगे', शेट्टी ने दिया सरकार को धमकी


दूध आंदोलन: 'हम जानवरों को सड़कों पर खुला छोड़ देंगे', शेट्टी ने दिया सरकार को धमकी
SHARES

सांसद और किसान नेता राजू शेट्टी के नेतृत्व में दूध उत्पादक किसानों द्वारा शुरू किये गए आंदोलन को देखते महाराष्ट्र सरकार ने गुजरात से ट्रेन के द्वारा दूध मुंबई में मंगाने का निर्णय लिया था लेकिन आंदोलनकरियों को देखते हुए सरकार ने दूध वाले कंटेनर मुंबई में नहीं भेजे।

सरकार आंदोलन से डर गयी 
स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा कि सरकार आंदोलन से घबरा गयी है इसीलिए वो अब गुजरात से दूध मंगा रही है लेकिन हमने इसे होने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हम मंगलवार रात से ही डहाणू रेलवे स्टेशन पर बैठे हैं और जब ट्रेन यहां पहुंची तो उसमे दूध के डिब्बे नहीं जोड़े गए थे।

पुलिस कर रही  है परेशान 
राजू शेट्टी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस आंदोलनकारियों के घर वालों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस आंदोलनकारियों के घर जाकर घर वालों से जबरन आंदोलनकारियों का पता पूछ रही है और नहीं बताने पर घर वालों को परेशान कर रही है।

तो जानवरों को छोड़ देंगे खुला 
शेट्टी ने कहा कि  जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तब तक आंदोलन और भी तेज होगा। यही नहीं धमकी देते हुए शेट्टी ने मुंबई लाइव से कहा कि गुरुवार को राज्य से सभी महामार्गों पर जानवरों को खुला छोड़ दिया जायेगा, इसके बाद देखते हैं कि सरकार हमारे खिलाफ कितना कार्रवाई करती है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें