Advertisement

लेट लतीफ मेयर साहब को जब उद्धव ठाकरे ने दी नसीहत...


लेट लतीफ मेयर साहब को जब उद्धव ठाकरे ने दी नसीहत...
SHARES

मंगलवार को बांद्रा के रंगशारदा सभागृह में शिवसेना के नवनिर्वाचित  नगरसेवकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सभी नगरसेवको को हिदायतें दी, साथ ही आरे कारशेड के लिए विरोध कायम रखने के अलावा भूमिपुत्रों को जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक शिवसेना द्वारा विरोध जारी रखने का आवाहन किया।

यह भी पढ़े- बैठक में महापौर आते है लेट, नगरसेवकों का आरोप


इस प्रशिक्षण शिविर की खास बात ये रही कि अक्सर बीएमसी की सभाओं में लेट आनेवाले महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर का नाम लेकर उद्धव ठाकरे ने उन्हें सभाओं में समय पर आने की नसीहत दी।

प्रशिक्षण शिबिर की कुछ खास बातें-

बीएमसी चुनाव में हमने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।

ऐसा कहा जाता है कि मैं कुछ भी बोलू तो वो सरकार के विरोध में ही होगा।

नरेंद्र मोदी को मन की बात नहीं बल्की गन की बात शुरु करनी चाहिए।

डेवलेपमेंट प्लान में जबतक भूमिपुत्रों को न्यान नहीं मिलता तब तक हमारा विरोध।

शिवसेना को खत्म नहीं किया जा सकता है, जिसके कारण स्थानीय रहिवासियों को पुनर्विकास के नाम पर शहर से बाहर किया जा रहा है। साथ ही लोगों के नाम मतदाता लिस्ट से  काटे जा रहे हैं।

आरे कारशेड स्थानांतरित किया तो बताया जा रहा है कि 1800 करोड़ का अतिरिक्त खर्च होगा। केंद्र सरकार को 2 लाख करोड़ रुपये का टैक्स के रुप में केद्र को मिलता हैै तो फिर 1800 करोड़ मुंबईकरों को क्यो नहीं दिया जा सकता?

प्रत्यके नगरसेवकों को एक-एक विषयों पर पढ़ाई कर सभागृह में बोलना चाहिए।


(नीचे कमेंट बॉक्स में इस स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें