अपने विदर्भ दौरे पर पहुंचे राज ठाकरे ( raj Thackeray) ने एक बार फिर से उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने नागपुर ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मतदाताओ का अपमान किया है। इसके साथ ही उन्होने एकनाथ शिंदे के बगावक के बारे में भी बोला।
'जिसके ज्यादा विधायक उनका मुख्यमंत्री'
राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा की "ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात कहा से आई? जिसके ज्यादा विधायक होता है मुख्यमंत्री उसी पार्टी का ही होता है, उद्दव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता का अपमान किया है"
"प्रधानमंत्री मोदी की नितीयो पर किया हमला"
राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी पर किए राजनितीक हमलो के बारे में भी बोलते हुए कहा की " मैने कभी भी मोदी पर व्यक्तगत हमला नहीं किया है , मैने हमेशा उनकी नितीयो का विरोध किया है"
नागपुर में मनसे की कार्यकारिणी भंग
नागपुर में मनसे की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। नई कार्यकारिणी में नए युवाओं को मौका दिया जाएगा, देवी घटस्थापना के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़े- बीएमसी चुनाव - शिंदे गुट के विधायक प्रकाश सुर्वे का बीजेपी को झटका