Advertisement

वार्ड रचना आरक्षण से महिलाओं में उत्साह


वार्ड रचना आरक्षण से महिलाओं में उत्साह
SHARES

अंधेरी- प्रभागों की वार्ड रचना आरक्षण में फेरबदल होने से महिलाओं का ज्यादा फायदा होता दिख रहा है। शिवसेना की पूर्व नगरसेविका राजुल सुरेश पटेल व शिवसेना उपविभाग प्रमुख राजू पेडणेकर के बीच टिकट को लेकर रस्साकस्सी चल रही थी लेकिन वार्ड रचना आरक्षण में फेरबदल के बाद राजुल पटेल के हाथ बाजी लगी है। 1999,2002 और 2007 के बीएमसी चुनाव में हैट्रिक लगाने वाली राजुल पटेल को 2012 में वार्ड नंबर 55 से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार नए वार्ड रचना के बाद 61 और 63 दोनों ही वार्डों में राजुल पटेल की पकड़ अच्छी बताई जा रही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें