Advertisement

क्या नोटबंदी से मोदी सरकार को नुकसान होगा, क्या कहता है युवा वोटर्स?


क्या नोटबंदी से मोदी सरकार को नुकसान होगा, क्या कहता है युवा वोटर्स?
SHARES

विपक्ष द्वारा जिन मुद्दों को बार-बार उठा कर सरकार को घेरा जाता है उनमे एक है नोटबंदी का मुद्दा। एक तरफ जहां विपक्ष नोटबंदी को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बता रहा है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष वाले इसे काला धन पर लगाम लगाने की एक उपयुक्त नीति बता रहे हैं। इसी मुद्दे पर युवा वोटर्स की राय जानने के लिए जब मुंबई लाइव के संवाददाता उनके बीच गये तो सभी ने उसे एक अच्छा कदम बताया।

इन युवा वोटर्स का कहना है कि नोटबंदी में किसी को कोई तकलीफ नहीं हुई, अगर हुई होती तो अब तक पता चल गया होता, लेकिन किसी ने चू तक नहीं की। जबकि एक अन्य वोटर्स का कहना था कि लोगों को सरकार के इस कदम से तकलीफ तो हुई है लेकिन उतनी नहीं हुई। इसीलिए सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

अब नोटबंदी से लोगों को फर्क पड़े है नहीं, या फिर विपक्ष इस मुद्दे को जबरन जिंदा रखना चाहता है, या फिर सरकार को इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ेगा यह तो आने वाले 23 मई के बाद ही पता चलेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें