Advertisement

BMC ने लांच किया व्हाट्सएप नंबर, शिकायत से लेकर कई नागरिक सुविधाओ का मिलेगा फायदा

इस व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल कर नागरिक अपनी शिकायत से लेकर अपने वार्ड की जानकारी ,अधिकारियों के नाम ,नंबर और संपर्क क्रमांक तक पता कर सकते हैं।

BMC ने लांच किया व्हाट्सएप नंबर, शिकायत से लेकर कई नागरिक सुविधाओ का मिलेगा फायदा
SHARES

जैसे-जैसे बीएमसी चुनाव करीब आते जा रहे हैं वैसे वैसे बीएमसी अब अपने आप को और भी आधुनिक बनाती जा रही है।  डिजिटल इंडिया के दौर में बीएमसी ने जहां पहले ही पोटहोल्स के लिए ऐप का निर्माण किया तो नहीं अब बीएमसी ने नागरिकों की सुविधा के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है।

इस व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल कर नागरिक अपनी शिकायत से लेकर अपने वार्ड की जानकारी ,अधिकारियों के नाम ,नंबर और संपर्क क्रमांक तक पता कर सकते हैं। बीएमसी का कहना है कि इस तरह की सुविधा लांच होने के कारण जनता को नहीं सिर्फ तकनीक का इस्तेमाल करने में सहायता मिलेगी बल्कि उनके समय की भी बचत होगी।

इस व्हाट्सएप चैट बॉक्स के जरिए बीएमसी ने कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराया है। अपने वार्ड के शिक्षण संस्थानों के बारे में जानना,  वार्ड के अधिकारियों के बारे में जानना,  अपनी शिकायतों को दर्ज कराना,  बेस्ट सेवा, आपातकालीन सेवा और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों की सारी जानकारी इस चैट बॉक्स के जरिए आम नागरिकों को मुहैया कराई जा सकती है।

कैसे करें इस्तेमाल

बीएमसी ने व्हाट्सएप नंबर +91 89992 28999 जारी किया है। इससे नंबर को आप अपने फोन में सेव करले। 

नंबर सेव करने के बाद इस नंबर पर वाट्सएप्प में जाकर "HI" लिखे

"HI" लिखने के बाद भाषा का चयन करें और दी गई सुविधाओ का लाभ ले

यह भी पढ़े- महिला वेश्याओं को भी मिलेगा राशन कार्ड- मंत्री छगन भुजबल

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें