Advertisement

कोरोना के चलते वीडियो कॉल से हुई शादी, मेहमानों ने भी वीडियो कॉल के जरिये दिया आशीर्वाद

प्रीत को अपनी बैचलर पार्टी के लिए गोवा जाना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह संभव नहीं हो सका। यही नहीं दंपति ने भी अपना हनीमून गोवा के लिए फिलहाल टाल दिया है।

कोरोना के चलते वीडियो कॉल से हुई शादी, मेहमानों ने भी वीडियो कॉल के जरिये दिया आशीर्वाद
SHARES

मुंबई के रहने वाले प्रीत सिंह (29) और दिल्ली की रहने वाली नीत कौर कुछ समय पहले ऑनलाइन मिले। इनके बीच दोस्ती हुई, और यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई।कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने पिछले साल ही शादी करने का निर्णय किया। और शादी की तारीख तय हुई थी 4 अप्रैल 2020 को। लेकिन इन्हें क्या पता था कि इनकी शादी जिस शुभ मुहूर्त में होनी तय हुई है दरअसल वह पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी ही अशुभ मुहूर्त साबित होने वाली है। लॉकडाउन की वजह से इनकी शादी खटाई में पड़ती दिख रही थी, लेकिन भला हो टेक्नोलॉजी का।

प्रीत ने मुंबई से और नीत ने दिल्ली से ही वीडियो कॉलिंग के जरिये शादी कर ली। और मजेदार बात यह रही कि इस अनोखी शादी में विदेशों में रहने वाले इनके सभी रिश्तेदार, दोस्त, कलीग भी ऑनलाइन उपस्थित हुए और सभी रस्म अदायगी कर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। औऱ सभी ने इस शादी में नाच गाकर लुत्फ भी उठाया।

TOI की खबर के मुताबिक, मुंबई में मर्चेंट नेवी ऑफिसर प्रीत अपनी शादी को लेकर कहते हैं कि, लॉकडाउन और कोरोना की वजह से हम सभी तनाव में थे, शादी एकदम करीब थी। 

1 अप्रैल को नीत की मुंबई के लिए फ्लाइट थी, लेकिन वह भी कैंसिल कराना पड़ा।

उसी समय मेरे दिमाग मे ऑनलाइन शादी करने का ख्याल आया। इसके बाद मैंने मेरे परिवार वालों से और नीत से बात की। पहले ना नुकुर के बाद सभी लोग मान गए। 

प्रीत कहते हैं कि, इस शादी में सभी लोग उपस्थित नहीं होकर भी उपस्थित थे।

सिख परिवार से ताल्लुक रखने के कारण प्रीत के परिवार वालों का कहना है कि, लॉकडाउन खत्म होने पर जल्द से जल्द हम सभी गुरुद्वारे जाएंगे क्योंकि, क्योंकी यह विवाह  वाहेगुरुजी के आशीर्वाद के बिना अधूरा होगा।

प्रीत को अपनी बैचलर पार्टी के लिए गोवा जाना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह संभव नहीं हो सका। यही नहीं दंपति ने भी अपना हनीमून गोवा के लिए फिलहाल टाल दिया है।

टीओआई के अनुसार प्रीत के हवाले से लिखा गया है, "समारोह के बाद सबसे मुश्किल हिस्सा एक दूसरे को नहीं देख पाना था, लेकिन हमने जो शादी की है वह मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें