Advertisement

साराह ऐप - कहो दिल की बात , बिना नाम बताए !


साराह ऐप - कहो दिल की बात , बिना नाम बताए !
SHARES

आज के दौर में हर कोई किसी ना किसी से कुछ कहना चाहता है। चाहे वो उसके मन की बात हो या फिर उसके दिल की भड़ास , कई बार प्रेमी सिर्फ इस बात से अपने दिल के हालात बयां नहीं कर पाते की कही उनकी दोस्ती ना टुट जाए। कहना तो कुछ लोग बहुत कुछ चाहते हे लेकिन इस बात से डरते है की कही उन्हे मालूम हुआ की ये बात कौन कह रहा है तो उसका नकारात्मक असर ना पड़े।

इसी दौर में साराहा नाम के एक नये ऐप ने बाजार में अपनी पकड़ बहुत कम समय में ज्यादा मजबूत कर ली है। साराहा ऐप के जरिए आप किसी को भी कोई भी मैसेज भेज सकते है बशर्ते मैसेज पानेवाले की भी साराह में अकाउंट होना चाहिए।



क्यो हो रहा है ये इतना मशहुर-
दरअसल इस वेबसाईट या ऐप का इस्तेमाल कर आप किसी भी को भी कोई भी संदेश भेज सकते है। इस ऑनलाइन एप्लिकेशन से मैसेज भेजने वाले के बारे में किसी भी तरह की कोई भी जानकारी मैसेज पाने वाले को नहीं दी जाती है। इस तरह से आपकी बात दूसरो तक पहुंच जाती है वो भी बिना आपका नाम सामने आए।


कैसे काम करता है यह ऐप
आपको अपना साराहा प्रोफ़ाइल बनाना होगा जो आप साराहा ऑनलाइन या फिर ऐप डाउनलोड करके बना सकते है। इसके लिए आपको अपना इमेल आईडी और नाम देना होगा। जिसके बाद आपका साराह प्रोफाईल बनकर तैयार हो जाएगा। उपयोगकर्ता अपनी पहचान को टैग करना चुन सकते हैं। रिसीवर ऐप पर, सभी आने वाले संदेशों को इनबॉक्स में दिखाया जाता है।

मिस्र और सऊदी अरब मे पहले से ही हिट
आपको ये जानकर हैरानी होगी की यह ऐप कुछ ही महिने पुराना है और मिस्र और सऊदी अरब के देशों में काफी मशहुर है। भारत में भी यह ऐप धीरे धीरे बाजार में फैलता जा रहा है साथ ही युवाओं में इस ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने अच्छी खासी पकड़ बना ली है।

गोपनीयता का भी रखा गया है ध्यान
गोपनीयता सुविधाओं का अर्थ यहां पर ये है की आप अपने प्रोफाइल सर्च इंजिन से हटा सकते है। जिन लोगों के साथ आप अपनी प्रोफ़ाइल साझा करते हैं, उन्हें सीमित कर सकते हैं। आप अनधिकृत उपयोगकर्ताओं के लिए एक्सेस भी बंद कर सकते हैं।

दुरुपयोग की भी संभावना
हर सिक्के के दो पहलु होते है। जहां ये ऑनलाइन एप्लिकेशन आपको बिना अपनी पहचान बताए आपका मैजेस दूसरो तक पहुंचाते है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसका दुरुपयोग भी कर सकते है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें