Advertisement

1अप्रैल से गोरेगांव तक दौड़ने लगेगी हार्बर लोकल

हालांकी उद्घाटन कार्यक्रम में शिवसेना की ओर से इसका विरोध भी किया गया।

1अप्रैल से गोरेगांव तक दौड़ने लगेगी हार्बर लोकल
SHARES

पश्चिम रेलवे पर अंधेरी-गोरेगांव हार्बर विस्तार को गोरेगांव तक बढ़ा दिया गया है। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार शाम को इसका उद्घाटन किया। 1 अप्रैल से नियमित तौर पर सीएसएमटी से गोरेगांव तक हार्बर रेल सेवा शुरु हो जाएगी। हालांकी उद्घाटन कार्यक्रम में शिवसेना की ओर से इसका विरोध भी किया गया।


सीएमटी में वस्तूसंग्रहालय के विरोध में 3 अप्रैल से रेलवे कर्मचारियों का आमरण उपोषण

70 लोकल में भी लगेंगे एसी डब्बे

गोरेगांव हार्बर रेल सेवा का उद्घाटन करने के साथ ही रेलवे मंत्री ने कई और घोषणाएं भी की। रेलवे मेंत्री ने कहा की आनेवाले समय में सामान्य लोकल ट्रेनो में भी एसी के डब्बे लगाए जाएंगे। 70 लोकल ट्रेनो में 3हिस्सो में 3 एसी डब्बे लगाए जाएंगे। इस ट्रेनो की 250 से 300 फेरियां होगी।

कार्यक्रम में हुआ हंगामा

दरअसल इस कार्यक्रम में उद्गाटन के दौरान स्थानिय शिवसेना विधायक सुनील प्रभू का नाम कही भी नहीं था, जिसके कारण शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने गोरेगांव स्टेशन के बाहर जमकर नारेबाजी की। राम मंदीर स्टेशन के उद्घाटन के समय भी शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने सामने खड़े थे।


1 रुपए में मेडिकल सेवा

बाकी सुविधाओं का भी उद्घाटन

सीएसएमटी, डॉकयार्ड रोड, ठाणे, लोणावला स्चेशन पर नये एलिवेटर के साथ साथ बोरिवली, दादर (पश्चिम), डॉकयार्ड रोड, वडाला, चेंबूर, लोनावला स्टेशन पर लिफ्ट, चुनाभट्टी-विरार में नये एफओबी का भी उद्घाटन किया गया। राम मंदिर और सांताक्रुज स्टेशन पर सौर उर्जा पैनेल लगाया गया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें