महाराष्ट्र सरकार के 'मिशन बिगिन अगेन " के तहत सोमवार से कई आफिस 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ शुरू होने जा रहे है। जिसे देखते हुए बेस्ट प्रशासन ने सोमवार से आफिस जानेवालों के लिए भी यात्रा करने की मंजूरी दे दी है। सोमवार से आफिस और दुकान जानेवाले लोग भी बेस्ट की बसों में यात्रा कर सकते है। मुंबई लोकल ट्रेन बंद होने के कारण बेस्ट ने कुछ बसों को मुंबई से बाहर भी चलाने का फैसला किया है।
विरार, नालासोपारा, कल्याण, बदलापुर और पनवेल से भी बस
सोमवार से बेस्ट ने कुछ बसों को विरार, नालासोपारा, कल्याण, बदलापुर और पनवेल से भी चलाने का फैसला किया है। मुंबई में कई बड़े और छोटे कंपनियों के कार्यालय है, इन आफिस में मुंबई के बाहर रहनेवाले भी कई लोग काम के लिए आते है। लिहाजा लोगों को आफिस पहुचने में किसी भी तरह की कोई भी तकलीफ न हो इसलिए बेस्ट ने मुंबई के बाहर से कुछ बसों को चलाने का फैसला किया है। बेस्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर मनोज वराडे ने यह जानकारी दी।
किस रूट पर चलेगी बस
मुंबई सहित आसपास के इलाकों में निजी आफिस को 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ शुरू करने की इजाजत 8 जून से दे दी गई है हालांकि जो इलाके कंटेन्मेंट जोन के अंदर आएंगे उन इलाकों में आफिस शुरू नही होंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए नियम भी जारी किए है।