Advertisement

बेस्ट बसों के पास का आज से होगा रिन्यूअल

जो लॉकडाउन में बस के पास का इस्तेमाल नहीं कर पाए है उनके पास की वैलिडिटी बढ़ाई जाएगी

बेस्ट बसों के पास का आज से होगा रिन्यूअल
SHARES

9 जुलाई यानी की आज से बेस्ट की बसों के पास का नवीनीकरण (रिन्युअल) शुरु किया जाएगा। इसके साथ ही बेस्ट आज से नये बेस्ट के पास को जारी करना भी शुरु कर देगी। बेस्ट मे एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा की 8 जून को मिशव बिगन अगेन के तहत कई कंपनियों और कार्यलयों को सीमित कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमती दी गई है , लिहाजा अब बेस्ट ने भी लोगों के लिए बेस्ट बसों की सेवा शुरु कर दी है। बेस्ट ने 9  जुलाई से बसों के पास के नवीनीकरण और नये पास जारी करने का फैसला किया है।

इस्तेमाल ना किये गए पास की भी बढ़ेगी वैलिडीटी

इसके साथ ही बेस्ट ने कहा है की जो लॉकडाउन के कारण वैलिड पास का इस्तेमाल नहीं कर पाए है उनके पास की वैलिटिडी को बढ़ाया जाएगा और इसके लिए उन्हे नई रशीद भी दी जाएगी। इस रशीद में विस्तारित तारीख को दिखाया जाएगा।इस समय बेस्ट की 2926 बसें सड़क पर दौड़ रही हैं। यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।


बेस्ट की सेवाएं सभी के लिए

रेलवे केवल आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों के लिए खुला है। हालाँकि, जबकी  BEST सभी के लिए शुरुहै, ट्रेन यात्री BEST द्वारा यात्रा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेदहिसर, बोरीवली, कांदिवली, मालाड और मुलुंड में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें